
राजधनी के क्लेमेंटाऊन में हुई मारपीट का वीडियो वायरल मामला।।
रिटायर्ड फौजी कि तरफ से खुद को बेकसूर बता कर किया जा रहा था वीडियो वायरल।।
अब दून पुलिस ने भी घटना वाले दिन का जारी किया वीडियो।।
थानें के अंदर ही रिटायर्ड फौजी और उसके बेटों ने की जमकर मारपीट।।
आरोपियों को काबू में करने के लिए पुलिस को करना पड़ा था पुलिस बल का प्रयोग।।
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट में थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मचारी भी हुए थे घायल।।
देहरादून के क्लेमन टाऊन थाने में 1 जुलाई की है घटना।।
रिटायर्ड फौजी और उसके बेटों पर पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर दर्ज किया था मुकदमा।।
पुलिस की आम जनता से अपील बिना हकीकत जाने न करें किसी भी वीडियो को फारवर्ड।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट