बंद पेपर मिल में डकैती कर रहे पांच बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़।।
पुलिस को देख मिल के अंदर मौजूद बदमाशों ने दो राउंड किए फायर।।
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में बदमाशों पर किया जवाबी राउंड फायर।।
पुलिस कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को किया अरेस्ट।।
पकड़े गए 5 बदमाशों से दो अवैध तमंचे भी बरामद।।
2016 में NGT के निर्देशों पर SDM किच्छा ने सीज की थी फैक्ट्री।।
जबकि 2019 में बैंक लोन न चुकाने पर भी फैक्टरियों को करवाया गया था सीज।।
जिसके बाद से ही फैक्ट्री मालिक अजय अग्रवाल और चिराग1 अग्रवाल ही चोरी कर बेच रहे थे फैक्ट्री का माल।।
अब तक फैक्ट्री का 100 ट्रक से भी ज्यादा लोहे का सामान चोरी छिपकर बेच चुके मालिक।।
पहले रुद्रपुर के कबाड़ी विनीत चौधरी को बेचते थे चोरी का सामान।।
फैक्ट्री मालिक से बातचीत के बाद देर रात फैक्ट्री से लोहा चोरी करने पहुंचा था जाकिर।।
अग्रवाल ब्रदर्स अब तक करोडों से ज्यादा का माल चोरी कर कबाड़ी को बेच चुके हैं।।
पुलभट्टा थाना पुलिस ने मामलें में 5 आरोपी जाकिर,वसीम,भूरा,चमन और राघवेन्द्र को किया अरेस्ट।।
मौके से 2 देशी तमंचे,2 मोटरसाइकिल,3 गैस सिलेंडर,एक ट्रक बरामद।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
बंद फैक्ट्री में डकैती डालने वाले आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को दिया नकद ईनाम।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़