
शहीद दारोगा प्रदीप रावत के परिवार की मदद को आगे आया रिटायर्ड पुलिस अधिकारी।।
पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति द्वारा DGP अशोक कुमार को लिखा पत्र।।

पुलिस मुख्यालय पहुंच ADG अमित सिन्हा से मुलाकात कर को सौंपा मांग पत्र।।
ड्यूटी पर रहते हुए शहीद हुए दारोगा के परिवार को शेष सेवाकाल तक पूरा वेतन देने के संबंध में लिखा पत्र।।
पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा इन बिंदुओं पर विचार कर मदद की लिए किया आग्रह।।
स्वर्गीय दारोगा प्रदीप रावत की विधवा को शेष सेवाकाल तक पूर्ण वेतन दिया जाए।
स्व० दारोगा प्रदीप रावत के वेतन बैंक एकाउण्ट के बैंक से सम्पर्क कर नियमानुसार बीमा राशि दिलवाने की कार्यवाही की जाए।
ATMकी बीमा राशी भी दिलवायी जाए
स्व० प्रदीप रावत के परिवार को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता के रुप में 01 करोड
की धनराशी प्रदान की जाए।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF