June 25, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

शहीद दारोगा के परिवार की मदद को पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने DGP से किया आग्रह

शहीद दारोगा प्रदीप रावत के परिवार की मदद को आगे आया रिटायर्ड पुलिस अधिकारी।।

पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति द्वारा DGP अशोक कुमार को लिखा पत्र।।

पुलिस मुख्यालय पहुंच ADG अमित सिन्हा से मुलाकात कर को सौंपा मांग पत्र।।

ड्यूटी पर रहते हुए शहीद हुए दारोगा के परिवार को शेष सेवाकाल तक पूरा वेतन देने के संबंध में लिखा पत्र।।

पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा इन बिंदुओं पर विचार कर मदद की लिए किया आग्रह।।

स्वर्गीय दारोगा प्रदीप रावत की विधवा को शेष सेवाकाल तक पूर्ण वेतन दिया जाए।

स्व० दारोगा प्रदीप रावत के वेतन बैंक एकाउण्ट के बैंक से सम्पर्क कर नियमानुसार बीमा राशि दिलवाने की कार्यवाही की जाए।

ATMकी बीमा राशी भी दिलवायी जाए

स्व० प्रदीप रावत के परिवार को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता के रुप में 01 करोड
की धनराशी प्रदान की जाए।