
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया पति अहमद हसन हत्याकांड का खुलासा।।
पति की हत्या में शामिल प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट।।
प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने प्रेमी के साथ रचा था पूरा हत्याकांड।।
परिवार वालों को किसी दवाई खाने की वजह से मौत होने की बताई थी बात।।
रात के खाने में नींद की गोली डालकर खिलाया था खाना।।
बेहोसी की हालात में होने के बाद प्रेमी दानिश और पत्नी रुबीना ने मिलकर दबाया था गला।।
आए दिन होने वाला गृह कलेश बना पति की हत्या की वजह।।
पत्नी रुबीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए और मकान कब्जाने के लिए बनाया था प्लान।।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को मिली थी गले की हड्डी टूटने की जानकारी।।
हत्या का पता लगते ही पुलिस ने शुरू की मामलें की तफ्तीश।।
कॉल डिटेल और व्हाट्सएप पर लगातार संपर्क में थे रुबीना और दानिश।।
वारदात के बाद साऊदी भागने की फिराक में था आरोपी दानिश पुलिस ने किया अरेस्ट।।
बाजपुर थाना क्षेत्र में घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में अहमद हसन की हुई थी मौत।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।
हत्याकांड मामलें का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया नकद ईनाम।।
More Stories
UDN पुलिस ने 12 घण्टों में किया बंटी हत्याकांड का खुलासा 3 अरेस्ट
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
अपराधियों पर कानून का कसता शिकंजा,दो अलग अलग जगह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़