सॉन्ग नदी में पिकनिक मनाने गए लोगों को पड़ा भारी।।
पहाड़ी इलाको में हो रही बरसात से अचानक बढ़ रहा नदियों का जलस्तर।।
रायपुर की सॉन्ग नदी में भी जलस्तर बढ़ने से फसे तीन व्यक्ति।।
कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर तत्काल मदद को पहुंची रायपुर थाना पुलिस।।
रस्सों की मदद से नदी के बीच फसे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू।।
लागतार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दहसत में थे तीनों व्यक्ति।।
थानाध्यक्ष कुन्दनराम ssi नवीन जोशी si राजेश असवाल और सिपाही दिनेश ने मिलकर बचाई जान।।
पहाड़ी इलाकों और नदियों में पिकनिक मनाने वालों से पुलिस की अपील।।
बरसात के दौरान नदियों से रहे दूर रहने की पुलिस ने की अपील।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट