![](https://baatmuddeki.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230810_205426-1024x581.jpg)
फ्लैट के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी मामलें में बढ़ा जांच1 का दायरा।।
फ्लैट प्रकरण में फरार आरोपी दीपक मित्तल और पत्नी राखी मित्तल पर ईनाम घोषित।।
दून पुलिस ने मित्तल दंपति पर घोषित किया 50-50 हजार का ईनाम।।
दून पुलिस की जांच में सफेद पोश लोगों के नाम भी आये सामने।।
इस हाई प्रोफाइल धोखाधड़ी प्रकरण में अब पुलिस के रडार पर सफेदपोश।।
फ्लैट प्रोजेक्ट में हुए लेनदेन में पुलिस को बैंक डिटेल से मिले अहम सुराग।।
जल्द दून पुलिस करेगी मामलें में बड़ी कार्यवाही।।
मित्तल दंपति और उनके1 सहयोगियों पर राजपुर और डालनवाला में दर्ज है 8 मुकदमे।।
6 मुकदमों में पुलिस न्यायालय में दाखिल कर चुकी चार्जशीट।।
तो अन्य दो मुकदमों में निष्पक्ष जाँच कर चार्जशीट करने की तैयारी।।
SSP दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक मित्तल दंपति को सलाखों के पीछे पहुंचाने का किया जा रहा हर संभव प्रयास।।
आम जनता के खून पसीने की कमाई दकराने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर नही जाएगा बख्शा।।
More Stories
महिला मित्र को लेकर हुए हत्याकांड का UDN पुलिस ने किया खुलासा
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट