
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी..
देहरादून,पौड़ी, चंपावत,टिहरी,नैनीताल,ऊधमसिंघनगर के लिए रेड अलर्ट।।
तो हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही अन्य जिलों में येलो अलर्ट ।।
कई जिलों में कही कही स्थानों पर भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना।।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून में 1 से 12 वी तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश।।
पुलिस प्रशासन, SDRF, आपदा प्रबंधन अलर्ट मोड़ पर नदी,नालों के किनारे रहने वाले परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की जा रही अपील।।
आए दिन बरासती पानी की चपेट में आने से होने वाले हादसों के मद्देनजर ग्रामीणों से अपील।।
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के मालदेवता,शांति विहार,सपेरा बस्ती,तपोवन इलाकों में रात को की गई अपील।।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF