July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा,शहीदों को किया याद,पीएम मोदी मोदी के नेतृत्व में नए मुकाम पर देश

देहरादून

77वां स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, सीएम ने की बड़ी घोषणाएं।

देशभर में 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वही, स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीएम ने भविष्य में किए जाने वाले तमाम विकास कार्यों की घोषणा भी की।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने शहीदों को नमन किया। साथ ही प्रदेश में भारी बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। लिहाजा इस आपदा में हताहत हुए लोगों के लिए दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा की प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़े है। सीएम ने कहा कि हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए अपना संपूर्ण योगदान देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई बड़े काम हुए हैं जिसमें धारा 370 भी हटाई गई है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने की जिम्मेदारी दी। सीएम ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड राज्य में यूसीसी को भी लागू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही धन्मांतरण कानून, लव और लैंड जिहाद कानून, नकल विरोधी कानून समेत कई बड़े काम बनाया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम धामी की मुख्य घोषणाएं

उत्तराखंड में भवन सामग्री ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा।

दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी।

गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट के लिए तंत्र को विकसित किया जाएगा। 108 सेवा से जुड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमे हिंदी और इंग्लिश मीडियम की पुस्तके शामिल हैं।

अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे।

राज्य के सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलनकारी के नाम किया जाएगा।

एकल महिला के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना की जाएगी शुरू

मुख्यमंत्री मॉडल सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नगर को विकसित किया जाए।

मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे।

हरिपुर को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया जाएगा।

जनजाति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार फैसला किया है।

प्रतीक्षा सूची 1 साल तक के लिए प्रभावी और मान्य होगी।

यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी।