
देहरादून से सहारनपुर जा रही रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रष्त।।
रोडवेज के बस चालक और एक यात्री घायल।।

मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और घायल यात्री को करवाया अस्पताल में भर्ती।।
मोहब्बेवाला के पास अचानक अनियंत्रित हुई बस दुर्घटनाग्रष्त।।
मिल रही जानकारी के मुताबिक अचानक चालक की तबियत बिगड़ने से हुआ हादसा।
आज सुबह तकरीबन2 4 बजे क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र के मोहब्बेवाल की है घटना।।
More Stories
आरटीआई क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने की नव नियुक्त सूचना आयुक्तों से शिष्टाचार भेंट
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ SSP ने की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहाँ फूंका पाकिस्तान का पुतला