July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

फर्जी दस्तावेज और रजिस्ट्री से छेड़छाड़ मामलें में फरार आरोपी अधिवक्ता इमरान सहित 2 अरेस्ट

रजिस्ट्रार कार्यालय में सीएम धामी के द्वारा की गई छापेमारी के बाद तेजी से चल रही जांच की आंच में संबंधित फर्जीवाड़े के मामलें में शामिल कई लोगों तक पहुंच चुकी है आपको बता दें कि चक-रायपुर स्थित टी-स्टेट की 12.5 एकड़ जमीन के फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी एडवोकेट इमरान सहित एक और रजिस्ट्रार कर्मी अजय क्षेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दोनों ही अभियुक्तों को गुरुवार देहरादून CJM 1st कोर्ट में पेश किया गया है.जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं.इससे पहले पुलिस ने देहरादून रजिस्टार कार्यालय में तैनात कर्मचारी डालचंद सहित असम (डिब्रूगढ़) निवासी 02 टिंबर व्यापारी भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.ऐसे में अब तक इस गंभीर प्रकरण में मास्टरमाइंड सहित पांच लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं..हालांकि अभी पुलिस टीम की गहनता से जांच पड़ताल जारी है..सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल मामलें में कुछ अन्य आरोपी भी दून पुलिस के रडार पर है जिनकी अरेस्टिंग जल्द की जाएगी.