
दून पुलिस ने किया करोडों की चोरी का खुलासा।।
प्रॉपर्टी डीलर सन्नी ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड।।
सन्नी ने धीरज के साथ मिलकर करोडों रुपयों से भरे बैग ले हुए फरार।।

परिवार के बर्थडे पार्टी में जाने के बाद बंद मकान में घुस करोडों की चोरी को दिया था अंजाम।।
मधु के संपर्क में था सन्नी जैसे ही उसे पता चला कि वो घर से निकले तो आने साथी के साथ दी घर में दस्तक।।
चोरी के खुलासे के लिए रायपुर थाना पुलिस ने 250 से ज्यादा खंगाले CCTV।।
CCTV में नजर आई संदिग्ध गाड़ी और सर्विलांस से पकड़ा गया शातिर।।

सन्नी के पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा की उसे पता था कि घर पर काफी नकदी रखी है।।
सन्नी प्रॉपर्टी डीलर ने ही मीनू गोयल को दिलवाया था सहस्त्रधारा रोड पर मकान।।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता मधु द्वारा दिल्ली से अपनी प्रोपर्टी बेच कर आए थे दून।।
कुल 13 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच 2 करोड़ का देहरादून में खरीदा था मकान बाकी पैसा प्रोपर्टी में करने वाले थे इन्वेस्ट।।
चोरी का प्लान बनाने वाला मास्टरमाइंड सन्नी अरेस्ट दूसरे आरोपी धीरज की तलाश जारी।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।
करोडों की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को IG गढ़वाल की तरफ से 50 हजार का ईनाम।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान