शहर कोतवाली पुलिस ने किया सर्राफा व्यपारी की दुकान से हुई चोरी का खुलासा।।
230 ग्राम कीमत तकरीबन 13 लाख की ज्वैलरी बरामद।।
दुकान में काम करने वाला कारीगर ही निकला मास्टरमाइंड।।
आरोपी कारीगर सोमनाथ अधिकारी ने अपने दो दोस्तों की भी ली थी मदद।।
राजीव सामंतों के कहने अनुसार दुकानदार अजय वर्मा से सोना ले हो गया था फरार।।
मदद के लिए मुंबई से अपने दोस्त दिवाकर को भी बुलाया था दिल्ली।।
मंगलवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुम्बई भागने की फिराक में थे तीनों आरोपी पुलिस ने दबोचे।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस पूरे मामलें का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का नकद ईनाम।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर में फिर पुलिस की बदमशों के साथ मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली अरेस्ट
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल