January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सर्राफा व्यापारी की दुकान से चोरी 13 लाख की ज्वैलरी बरामद, कारीगर ही निकला मास्टरमाइंड

शहर कोतवाली पुलिस ने किया सर्राफा व्यपारी की दुकान से हुई चोरी का खुलासा।।

230 ग्राम कीमत तकरीबन 13 लाख की ज्वैलरी बरामद।।

दुकान में काम करने वाला कारीगर ही निकला मास्टरमाइंड।।

आरोपी कारीगर सोमनाथ अधिकारी ने अपने दो दोस्तों की भी ली थी मदद।।

राजीव सामंतों के कहने अनुसार दुकानदार अजय वर्मा से सोना ले हो गया था फरार।।

मदद के लिए मुंबई से अपने दोस्त दिवाकर को भी बुलाया था दिल्ली।।

मंगलवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुम्बई भागने की फिराक में थे तीनों आरोपी पुलिस ने दबोचे।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस पूरे मामलें का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार का नकद ईनाम।।