January 14, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

शहर के नामी दून क्लब में धोती कुर्ता पहन सदस्यता लेने पहुंचे कंडवाल ने जताई आपत्ति

शहर के नामी दून क्लब में धोती कुर्ता पहन कर पहुंचे पूर्व बार अध्यक्ष।।

अंग्रेजों के समय से चली आ रही परंपरा को खत्म करने की रखी मांग।।

दून क्लब में धोती कुर्ता,चप्पल पहन कर जाने पर रोक।।

क्लब के बने नियमों का पालन न करने वालों की एंट्री पर है रोक।।

क्लब की सदस्यता लेने के लिए पहुंचे थे पूर्व बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल।।

अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल के मुताबिक दून क्लब के अध्यक्ष ने सदस्यता फार्म देने से किया इनकार।।

दून क्लब के नोटिस बोर्ड पर लगा ये नोटिस…

पूर्व बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि जहां संस्कृति को बचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।।

तो देहरादून का दून क्लब आज भी अंग्रेजों के बनाए नियमों का ही पालन कर भारतीय संस्कृति को ठेंगा दिखा रहा है।।

कही दून क्लब के अध्यक्ष का बयान कहा क्लब करेगा नियमों के बदलाव पर मंथन।।

दून क्लब के अलावा जहाँ जहाँ ऐसे अंग्रेजी नियम लागू है उनके खिलाफ शुरू होगा आंदोलन…मनमोहन कंडवाल