
देहरादून से बड़ी खबर….
जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोडों का खेल करने का मामला।।
दून पुलिस ने शहर के नामी वकील कमल विरमानी को किया अरेस्ट।।
देहरादून के क्रॉस रोड मॉल के पास से देर रात हुई अरेस्टिंग।।
रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों में करते थे गड़बड़िया कर खेल।।
मूल मालिक के नाम की जमीनों को कर देते थे दूसरों के नाम।।
शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी की थी रजिस्ट्रार कार्यालय में छापेमारी।।
करोडों के गड़बड़झाले को सुलझाने के लिए IPS सर्वेश पंवार के नेतृत्व में बनाई गई थी SIT…
पूरे मामलें में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना।।
अब तक SIT आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल।।
आज पुलिस पूरे मामलें से उठा सकती है पर्दा।।
More Stories
निर्माणाधीन भवन में पति पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव
दून पुलिस ने वाहन चोरी का किया खुलासा,नशे की लत पूरी करने के लिए करता था चोरी, आरोपी अरेस्ट
बंजारावाला में युवक पर गोली चलाने की घटना का दून पुलिस ने 18 घंटे में किया खुलासा