June 21, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता, हरिद्वार में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़।।

फैक्ट्री से 25 लाख कीमत की अलग अलग कंपनी के नाम से दवाएं बरामद।।

नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री से 5 बड़ी मशीन भी हुई बरामद।।

18 लाख की पैक्ड दवाएं,5 लाख की खुली दवाएं मौके से बरामद।।

20 कट्टे कच्चा माल,5 बंडल प्रिंटेड दवाओं के रैपर।।

फैक्ट्री से अमित धीमान नाम का आरोपी भी अरेस्ट।।

ऑनलाइन कोरियर की मदद से अलग अलग राज्यों में नकली दवाओं की करते थे सप्लाई।।

नकली दवा बनाने में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी STF।।।

हरिद्वार के मतलबपुर इलाके में चल रही थी नकली दवाओं की फैक्ट्री।।