
दून पुलिस को मिली सफलता,जालसाज अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश।।
ATM की मसीन में काली पट्टी लगा कर थे गड़बड़ी।।
खाताधारकों के द्वारा निकालने वाले पैसा खाते से तो कट जाता था लेकिन बाहर नही आता ।।
अलग अलग बैंक ATM को किया गया था टारगेट।।
छुट्टी वाले दिनों से एक दिन पहले घटनाओं को देते थे अंजाम,ताकि बैंक बंद होने की वजह से न कि जा सके शिकायत।।
गिरोह के चार सदस्यों को डोईवाला पुलिस ने किया अरेस्ट।।
गिरोह में मौजूद अमित पूर्व में ATM में पैसा ट्रांसफर करने वाली कंपनियों में कर चुका है काम।।
इसीलिए मास्टर चाबी से ATM खोल कर सेट करते थे फाइबर पट्टी।।
आरोपियों से 2 लाख 70 हजार नकद,4 मास्टर चाबी,5 ATM कार्ड और कार बरामद।।
घटनाओं में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी जल्द हो सकती है गिरफ्तारी।।
ये गिरोह दिल्ली, हरियाणा,पंजाब उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी घटनाओं को दे चुके अंजाम।।
सभी का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम।।
More Stories
अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी के खिलाफ फूटा अभिवावकों का गुस्सा, ANN MARRY स्कूल में जमकर हंगामा
लॉटरी का झांसा देकर 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अरेस्ट
सरेआम बदमाशी दिखाने वालों को 24 घन्टे में दून पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे,अन्य की तलाश जारी