December 4, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दून के युवाओं का मिशन क्लीन एंड ग्रीन इस मानसून में एक हजार से ज्यादा का किया वृक्षारोपण

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति के द्वारा शहर भर में किया जा रहा वृक्षारोपण।।

इस मानसून में अब तक समिति के द्वारा 1000 से ज्यादा फलदार पौधों का किया जा चुका वृक्षारोपण।।

सेलाकुई स्थित लावारिस जानवरों के शेल्टर होम में भी क्लीन दून एंड एन्वॉयरमेंट समिति ने लगाए पौधे।।

दून की पुरानी यादों को फिर वापस लाने के प्रयास में जुटे शहर के युवा।।

पेडों से छांव और शुद्ध वातावरण बनाने की कवायत जारी।।

समिति के अध्यक्ष राम कपूर ने दून वासियों से भी की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील।।