
PPS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने DGP से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन।।
पैरामिलिट्री से अधिकारियों के डेपुटेशन पर उत्तराखंड काडर में आने पर जताई आपत्ति।।
DGP अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप पीपीएस एसोसिएशन ने रखी अपनी बात।।
वर्तमान में स्टेट काडर में पर्याप्त संख्या में मौजूद है इसीलिए डेपुटेशन पर लाए जाने को बताया गलत ।।
डेपुटेशन पर आने वाले अधिकारियों की वजह से स्टेट काडर के अधिकारियों का गिरेगा मनोबल।।
डेपुटेशन पर आने वाले अधिकारियों की वजह से उत्तराखंड शासन पर पड़ेगा अतिरिक्त आर्थिक भार।।
DGP को ज्ञापन सौंप डेपुटेशन पर आने वाले अधिकारियों के प्रत्यावेदन को तुरंत खारिज करने की रखी मांग।।
More Stories
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर काँग्रेस का मुख्यमंत्री आवास घेराव
पीपीएस एसोसिएशन ने कैडर विस्तार पर सीएम धामी का जताया आभार तो केंद्रीय पुलिस बलों से राज्य पुलिस बल में प्रतिनियुक्ति पर दर्ज कराई आपत्ति
नशे के खिलाफ UDN पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी