उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल हजारों परिवारों के लिए बन रहा खुशियों की वजह।।
वर्ष 2000 से अब तक गुमशुदा हो चुके बच्चे,महिलाओं और पुरुषों की जा रही तलाश।।
पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों में बनाई गई कुल 26 टीमें।।
प्रदेश भर के शेल्टर होम,ढाबे,कारखाने,बस अड्डों, रेलवे स्टेशन,आश्रमों में हो रही तलाश।।
अन्य राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया जा रहा मिलान।।
1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा ऑपरेशन स्माइल।।
1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 568 गुमशुदा लोगों की जा चुकी बरामदगी।।
जबकि 2015 से 2021 के बीच 1578 बालक,643 बालिका,604 महिलाएं और 430 पुरुषों को किया जा चुका बरामद।।
ऑपेरशन स्माइल में अब तक 3823 गुमशुदा लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा चुका परिवार के बीच।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर में फिर पुलिस की बदमशों के साथ मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली अरेस्ट
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल