
उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल हजारों परिवारों के लिए बन रहा खुशियों की वजह।।
वर्ष 2000 से अब तक गुमशुदा हो चुके बच्चे,महिलाओं और पुरुषों की जा रही तलाश।।
पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों में बनाई गई कुल 26 टीमें।।
प्रदेश भर के शेल्टर होम,ढाबे,कारखाने,बस अड्डों, रेलवे स्टेशन,आश्रमों में हो रही तलाश।।
अन्य राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया जा रहा मिलान।।
1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा ऑपरेशन स्माइल।।
1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 568 गुमशुदा लोगों की जा चुकी बरामदगी।।
जबकि 2015 से 2021 के बीच 1578 बालक,643 बालिका,604 महिलाएं और 430 पुरुषों को किया जा चुका बरामद।।
ऑपेरशन स्माइल में अब तक 3823 गुमशुदा लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा चुका परिवार के बीच।।
More Stories
सड़क किनारे अगर फिर हुआ अस्थाई अतिक्रमण तो होगी सख्त कार्यवाही… SSP
पुलिस की सतर्कता से तमंचे के साथ नामी कॉलेज का छात्र गिरफ्तार
रिलायंस डकैती मामलें में दून पुलिस और STF की संयुक्त टीम को सफलता 2 लाख का ईनामी यूपी से अरेस्ट