
White Color Crime करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई…SSP
देहरादून SSP अजय सिंह ने की नई पहल, माह अगस्त में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।।
स्ट्रीट क्राइम पर रहे फोकस, घटनाओं का अल्पीकरण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त.. SSP
नारकोटिक्स एक्ट में नशा तस्करों की संपत्ति के ज़ब्तीकरण कि की जाएगी कार्यवाही, सभी नशा तस्करों की खोली जाये हिस्ट्री शीट।।
नशा तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस की चौपाल के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।।
पुलिस जवानों का वेलफेयर भी रहेगी प्राथमिकता,उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रत्येक माह किया जाएगा सम्मानित..SSP अजय सिंह
पुलिस सम्मेलन में SSP ने किया 29 कर्मचारियों को सम्मानित….
कोतवाली डालनवाला
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी
2- उप निरीक्षक ओमप्रकाश
3- हेड कांस्टेबल बसंत कुमार
4- कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह
5- कांस्टेबल विनोद
6- कॉन्स्टेबल विजय
थाना बसंत विहार
1- हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार
थाना प्रेम नगर
1- उ0नि0 संजय कुमार
2- उ0नि0 दीपक मैठाणी
3- उ0नि0 मिथुन कुमार
कोतवाली पटेल नगर
1- कांस्टेबल सूरज सिंह
2- कांस्टेबल संदीप कुमार
कोतवाली नगर
1- उप निरीक्षक मोहन सिंह
2- उप निरीक्षक विजय प्रताप राही
3- कांस्टेबल प्रदीप बहुखंडी
यातायात पुलिस
1- टी0एस0आई0 शशि भूषण नेगी
2- कांस्टेबल प्रवीण कुमार
3- कॉन्स्टेबल धीरज सिंह
गोपनीय कार्यालय
1- मुख्य आरक्षी नवीन कुमार
पी0आर0ओ0 शाखा
2- हेड कांस्टेबल सुनील कुमार
वाचक कार्यालय
1- हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
साइबर सेल
1- म0कां0 रचना
एसओजी देहरादून
1- उ0नि0 हर्ष अरोड़ा
2- कां0 पंकज
3- कां0 ललित
संचार
1- उ0नि0 महेंद्र सिंह
डीसीआरबी
1- हे0कां0 भगवान सिंह
More Stories
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार