April 21, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

कलियर उर्स मेले का राष्ट्रीगान के साथ हुआ शुभारंभ,एक मंच पर नजर आए हर वर्ग समाज के लोग

रुड़की के पीरान कलियर दरगाह में आज 755वे उर्स मेले का जनगण मन राष्ट्रीगान के साथ शुभारंभ किया गया ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मुस्लिम धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीगान के साथ शुभारंभ किया गया हो इस मौके पर न केवल मुस्लिम धर्म के लोग और पाकिस्तान से पहुंचे जायरीन बल्कि साधु संतो के साथ ही हर वर्ग,समाज और हर धर्म के लोग भी मौजूद रहे. वही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चैयरमेन शादाब शम्स ने इसकी शुरुवात की है

शम्स ने बताया कि कलियर दरगाह में आज का नजारा देख सभी का मन गदगद हो गया, जहाँ एक ही मंच पर हर वर्ग समाज राजनीतिक पार्टी हो या समाजसेवी और कलाकार सभी नजर आए ….जोकि हमारे देश की एकता अखंडता को भी दर्शाता है ये समाज के उन लोगों के मुँह पर तमांचा भी है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए समाज को बांटने का काम करते है