आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले गिरोह का खुलासा।।
भैंस की चर्बी से बना घी बाजार में करते थे सप्लाई।।
शुद्धता के नाम पर खिला रहे थे भैंस की चर्बी से बना घी।।
आसपास इलाके के साथ ही नाम फैक्टरियों को भी करते थे सप्लाई।।
मात्र 1000 रुपये प्रति कनस्तर के रेट से बेच रहे थे चर्बी से बना नकली घी।।
पुलभट्टा थाना पुलिस ने पिकअप गाड़ी से बरामद किए 205 कनस्तर।।
खाद्य इंस्पेक्टर से नकली घी के भरवाए गए सैंपल।।
वही पुलिस उन सभी दुकानदारों के बारे में भी पता लगा रही है जहां चर्बी से बने घी की सप्लाई की जाती थी।।
नकली घी बनाने वाले गिरोह के सरगना इकबाल साबरी,नईम कुरैशी,यासीन और आलम नाम के आरोपियों को किया अरेस्ट।।
जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर,टांडा,चारबीघा, सिरौलीकला के साथ अन्य स्थानों पर चर्बी गलाकर बनाते थे घी।।
नामीगिरामी फैक्टरिया भी लेती थी इनसे चर्बी वाले घी की सप्लाई।।
पुलभट्टा थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 1500 रुपए ईनाम देने की घोषणा।।
More Stories
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद