
रेस्टुरेंट के बारे में नही बताया तो वकील ने चला दी गोली।।
त्यागी रोड से जा रहे मोटरसाइकल सवार युवकों पर किया देर रात फायर।।
मोटरसाइकल सवार और दूसरे पक्ष के बीच हुई मारपीट।।
आरोपी वकील ने पिस्टल से युवकों पर झोंका था फायर।।
जानकारी के मुताबिक शिवम नाम के युवक के पैर में लगी थी गोली।।
घायल युवक शिवम का अस्पताल में चल रहा उपचार।।
कोतवाली पुलिस ने वकील सहित तीन आरोपियों को किया अरेस्ट।।
आरोपियों में अधिवक्ता रजत,चिराग और देवेंद्र को किया अरेस्ट।।
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता रजत फरीदबाद में करता है वकालत।।
कोतवाली पुलिस ने बरामद की लाइसेंसी पिस्टल।।
देर रात शहर कोतवाली के त्यागी रोड की घटना।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी