
नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड ANTF की जबरदस्त स्ट्राइक ,भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी ।।
एएनटीएफ ने किया 521 ग्राम अवैध स्मैक के साथ, 03 अंतरराज्यीय ड्रग–तस्करों को किया गिरफ्तार ।।
बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए आंकी गई है।।
आरोपी गुरदीप सिंह उत्तर प्रदेश रोडवेज बस का है ड्राइवर ।।
यूपी पुलिस के रामपुर में तैनात सिपाही रविकांत ने स्मैक देकर सप्लाई के लिए भेजा था रुद्रपुर।।
रुद्रपुर के इंद्रा चौक पहुंचने के बाद यूपी के जवान रविकांत को बताना था सप्लाई पॉइंट।।
नशे के बड़े नेटवर्क को किया ध्वस्त, पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था ड्रग तस्कर एएनटीएफ के रडार पर।।
ड्रग डीलिंग में आलम,जीशान अली और रोडवेज चालक गुरदीप सिंह अरेस्ट तीनों को भेजा जेल।।
ANTF और पुलिस ड्रग्स की सप्लाई लेने के साथ ही यूपी पुलिस के जवान के बारे में भी जुटा रही जानकारी।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट