March 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

महिला से लूट का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा,जेल से आते ही फिर घटना को दिया था अंजाम

महिला के साथ हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

महिला से लूटी गयी ज्वैलरी और 30 हजार के साथ शातिर गैंगस्टर पुलिस ने की बरामद।।

पकड़े गए चोर पर लूट, चोरी के कई मुकदमें अलग अलग थानों में है दर्ज।।

कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था आरोपी अंकित ठाकुर।।

जेल से बाहर आते ही फिर दिया लूट की घटना को अंजाम।।

एसएसपी ने खुद महिला के घर जाकर की थी मुलाकात,स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना के त्वरित खुलासे पर एसएसपी देहरादून का जताया आभार।।

महिला सुरक्षा दून पुलिस की प्रार्थमिकता,महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश।।

बसंतविहार के मोहित नगर में हुई लूट के खुलासे के लिए एसएसपी ने दिए थे सख्त निर्देश।

पुलिस ने 24घंटे में किया महिला से लूटा का खुलासा

एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस किया कर पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।