July 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दरबार साहिब श्रीमहंत देवेंद्र दास पर हरिद्वार में जालसाजी का मुकदमा,छवि खराब करने वालों के खिलाफ दरबार लेगा एक्शन

हरिद्वार में कनखल कोर्ट के आदेशों पर श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के खिलाफ 120बी,420,467,468 और 471 कि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके बाद दरबार साहिब प्रबंधन ने शाजिस बताया है साथ ही पूरे मामलें में उच्च स्तरीय जांच करवाने के साथ ही शाजिसकर्ताओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है…प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट और पुलिस को गुमराह कर भू माफियों ने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के विरुद्ध साजिश रची है जिसे जल्द बेनकाब किया जाएगा…

गौरतलब है कि महाराज के नाम देहरादून सहित देश विदेश में हजारों हेक्टेयर जमीन है. जबकि कनखल हरिद्वार में एक 3 बिस्वे के छोटे से भूखंड में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का नाम जोड़कर उस छोटे से भूखंड का फर्जीवाड़ा कर बताना बेहद हास्यास्पद और चौकाने वाला है कनखल की इस तीन बिस्वा के भू खंड पर 2004 से विवाद बताया जा रहा है. वर्ष 2023 में अचानक इस मामले से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ कर इसे सनसनीखेज बनाया गया है. श्री दरबार साहिब प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि साजिशकर्ताओं ने शिकायतकर्ता शिवदत्त जोशी, पुलिस और कोर्ट के सामने गलत और भ्रामक तध्य रखकर मुकदमे की भूमिका तैयार करवाई है…

वही श्री दरबार साहिब प्रबंध कमेटी ने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का नाम साजिशन जोड़े जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि ये पूरा मामला बड़ी और विस्तृत जांच से जुड़ा है. जांच पूरी हो जाने के बाद सच्चाई सबके सामने होगी और साजिशकर्ताओं के नाम सामने आएंगे साथ ही साजिशकर्ता होंगे सलाखों के पीछे ….