December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

UDN पुलिस ने 12 घन्टे में किया रफीक हत्याकांड का खुलासा,200 रुपए के लेनदेन में हुई थी हत्या बेटा बाप और सहित 4 अरेस्ट

पुलभट्टा के सिरौलीकला में 200 रुपए के विवाद में हुई दो पक्षों में मारपीट के दौरान हत्या।।

लईक और रफीक कुरैशी के गुटों के बीच हुई थी 200 रुपए के गोश्त के लिए मारपीट।।

मारपीट के दौरान लईक के बेटा फुरकान, अनस और असलम ने रफीक पर कुल्हाड़ी से हमला कर रउतारा मौत के घाट।।

पुलभट्टा पुलिस ने 12 घंटे में लईक उसके बेटे फुरकान दामाद असलम और अनस को किया अरेस्ट।।

इन्ही चारों ने मिलकर रफीक पर कुल्हाड़ी से किया था जानलेवा हमला।।

रफीक कुरैशी की मौके पर ही हो गई थी मौत।।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।।