December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

UDN पुलिस की मेहनत लाई रंग 70 लाख के मोबाइल बरामद,सैकडों लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी

UDN पुलिस को मिली बड़ी सफलता 70 लाख के फोन बरामद।।

गैर राज्य के रामपुर,लखीमपुर खीरी,कासगंज, मुरादाबाद,बरेली सहित कई जिलों से हुई बरामदगी।।

सैकडों लोगों के खोए मोबाइल पाकर चेहरों पर दिखी खुशी।।

500 बरामद मोबाईल की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये।।

SSP मंजुनाथ टीसी ने कई मोबाइल स्वामियों को लौटाए फोन।।

बाकी के फोन लौटाने के लिए सोशल मीडिया पर किया जाएगा प्रचार प्रसार।।

ऊधमसिंघनगर की SOG टीम की उच्च अधिकारियों ने भी की प्रशंसा।।

SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा SOG टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा।।