December 4, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

मंदिर मामलें में पुलिस ने मेंहुवाला निवासी सद्दाम को किया अरेस्ट,मानसिक रूप से बताया जा बीमार

मंदिर के सामने पेशाब करने के बाद पथराव करने का मामला।।

दून पुलिस ने तकरीबन 250 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद हुई पहचान।।

मेंहुवाला निवासी आरोपी सद्दाम को पुलिस ने लिया हिरासत में।।

पुलिस के मुताबिक सद्दाम मानसिक रूप से है बीमार।।

सेलाकुई स्थित अस्पताल से सद्दाम का चल रहा उपचार।।

परिजनों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की पुलिस करवा रही जाँच।।

SSP अजय सिंह ने पूरे मामलें की दी जानकारी।।

डोईवाला के हर्रावाला में स्थित मंदिर के सामने की थी घटना।।