July 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

ढालवाला से लापता युवती का अधजला शव ऋषिकेश के जंगलों से बरामद

ढालवाला से लापता युवती का शव ऋषिकेश के जंगलों से बरामद।।

बहन के मुताबिक बीती 4 तारीख को घर से बाजार जाने का कह कर निकली थी युवती।।

मृतक युवती विनीता के परिजनों ने मुनिकीरेती थाना पुलिस को दी थी सूचना।।

पुलिस कॉम्बिंग के दौरान अधजली हालत में जंगल से शव बरामद।।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेजा।।

परिजनों ने अपनी प्रेमी और उसके परिवार वालों पर बेटी की हत्या के लगाए आरोप।।

सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही जाँच पीएम रिपोर्ट के बाद साफ हो सकेगी मौत की वजह।।

विनीता ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है इस बाबत पुलिस जाँच में जुट गई है।।