November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

UDN के अजीतपुर में हुए गोली कांड पर SSP सख्त अब तक 4 आरोपी अरेस्ट

आरोपियों की संपति जब्त और ध्वस्तीकरण की भी की जाएगी कार्यवाही…SSP मंजुनाथ टीसी

अजीतपुर में हुए गोली प्रकरण पर SSP मंजुनाथ टीसी ने दिया अपडेट।।

क्रेशर में खनन सामग्री पहुँचाने को लेकर उत्तराखंड के अजितपुर गाँव और यू पी के रामपुर ज़िले का घोसीपुरा गाँव का हुआ था आपसी विवाद।।

सारे क्रेशर यू पी में और इन क्रेशरों में कौन से गाँव का माल जायेगा इसको लेकर दो गाँव में हुई टशनबाज़ी।।

घोसीपूरा गाँव के लोगों द्वारा की गई झगड़े की शुरुआत ने बढ़ाया विवाद।।

पुलिस ने संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर चार नामज़द आरोपियों को किया अरेस्ट।।

सभी दोषियो को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन के साथ ही कड़ी कारवाई की तैयारी।।

फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कठोर से कठोर कार्यवाही करती है ऊधम सिंह नगर पुलिस..SSP

अन्य सभी आरोपियों के विरुद्ध भी वारंट/ ईनामी/ कुर्की की कार्यवाही/ संपत्ति जप्तीकरण/ संपति धवस्तीकरण की कार्यवाही भी लाई जाएगी अमल में।।

थाना आईटीआई पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

उधमसिंहनगर पुलिस के द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी…

हाल ही में यूपी के क्रेसर खुलने के बाद दो गाँवों में खनन के कच्चे माल की सप्लाई को लेकर खड़ा हुआ विवाद।।

कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी ऊधमसिंहनगर पुलिस… SSP मंजुनाथ टीसी