प्रकाश की बनभुलपुरा के दंगे में नही बल्कि अवैध संबंधों के चलते हुई थी हत्या।।
नैनीताल पुलिस ने उठाया प्रकाश हत्याकांड से पर्दा पुलिस कर्मी सहित 4 अरेस्ट
पुलिस कर्मी बीरेंद्र सिंह ने रची थी प्रकाश की हत्या की शाजिस।।
बीरेंद्र की पत्नी के साथ प्रकाश के थे अवैध संबंध।।
पुलिस के मुताबिक अश्लील वीडियो बनाकर प्रकाश महिला को कर रहा था ब्लैकमेल।।
मृतक प्रकाश के द्वारा ब्लैकमेल करने के लिए महिला के पति बीरेंद्र को किया था फोन।।
मामला निपटाने के लिए प्रकाश को बिहार से बुलाया गया था हल्द्वानी।।
प्रकाश ने अश्लील वीडियो डिलीट करने से किया इनकार तो गोली मार कर दी हत्या।।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सुलझाई प्रकाश हत्याकांड की गुत्थी।।
हत्याकांड में शामिल पुलिस कर्मी सहित 4 अरेस्ट फरार महिला की तलाश जारी।।
कॉन्स्टेबल बीरेंद्र सिंह,सूरज, प्रेम सिंह नईम को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें का किया खुलासा।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया