
बलवा और दंगाइयों से निपटने के लिए दून पुलिस ने की मॉकड्रिल।।
जिले के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ड्रिल में रही शामिल प्रतिभाग।।
ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/आंसू गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने किया अभ्यास।।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा।।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की गयी मॉक ड्रिल।।
मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने परखी दून पुलिस की तैयारियां।।
परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास।।
अभ्यास में एक्सपायर्ड आंसू गैस का किया गया इस्तेमाल।।
किसी को न हो नुक्सान इसीलिए इस्तेमाल की गई एक्सपायर्ड आंसू गैस।।
अभ्यास के दौरान एसएसपी अजय सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बागेस्वर में स्वत्रंता संग्राम सेनानी की शिलापट शौचालय में फेकने का मामला
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में