February 9, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

बलवा और दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉकड्रिल

बलवा और दंगाइयों से निपटने के लिए दून पुलिस ने की मॉकड्रिल।।

जिले के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ड्रिल में रही शामिल प्रतिभाग।।

ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/आंसू गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने किया अभ्यास।।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा।।

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की गयी मॉक ड्रिल।।

मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने परखी दून पुलिस की तैयारियां।।

परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास।।

अभ्यास में एक्सपायर्ड आंसू गैस का किया गया इस्तेमाल।।

किसी को न हो नुक्सान इसीलिए इस्तेमाल की गई एक्सपायर्ड आंसू गैस।।

अभ्यास के दौरान एसएसपी अजय सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।