मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून में टिहरी लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह के नामांकन के लिए आयोजित रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में लोक सभा टिहरी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह के नामांकन के अवसर पर आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया।
भाजपा महानगर कार्यालय, पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ तक आयोजित रोड शो में हजारों की संख्या में टिहरी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने जनता से टिहरी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राज लक्ष्मी शाह को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह,के साथ कुछ दूर तक सीएम धामी भी साथ चले जिसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। बलूनी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पौड़ी से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत मौजूद रहे। नामांकन से पहले पौड़ी में बड़े रोड शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे। नामांकन पत्र भरने के बाद टिहरी में जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया।
उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा के लिए मतदान किया जाना है। जिसके लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि है, 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच और 30 मार्च को नामांकन पत्र को वापस करने की तिथि रखी गई है। अब तक अनिल बलूनी समेत भाजपा के चार उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। जिसमें हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा का नाम शामिल है। जबकि नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 27 मार्च को नॉमिनेशन फाइल करेंगे।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़