
SSP ऊधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में दिया महत्वपूर्ण अपडेट।।
हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 4 आरोपी अरेस्ट।।
शूटरों को भगाने में सहायता करने वाले षड्यंत्रकारियो के दो वाहन (कार) को किया बरामद।।
दोनों शूटरों को षड्यंत्रकारियों द्वारा 1 हफ्ते से नानकमत्ता गुरुद्वारे के सराय में ही रुकवाया गया था।।
हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्रकारियो के खिलाफ जुटाए जा रहे साक्ष्य।।
शीघ्र ही उनके नाम उजागर कर की जाएगी सख्त कार्यवाही।।
शातिर अपराधियों (शूटरों) द्वारा 10 लाख में ली गई थी हत्या की सुपारी।।
शातिर आरोपियों पर अलग अलग राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों से भी अधिक मुकदमे।।
दोनो फरार अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई 50 हजार।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान