अपहरण हुए युवक की SSP के साथ फ़ोटो देख घबराए बदमाश।।
अपहरण कर ले गए बदमाशों ने मोहंड पार करने के बाद युवक और उसके चाचा को छोड़ा।।
विकास त्यागी के बेटे हार्दिक त्यागी के फोन में लगी थी SSP अजय सिंह के साथ वाली फ़ोटो।।
हार्दिक त्यागी ने बताया कि फोन चेक करते समय SSP अजय सिंह के साथ हार्दिक की फ़ोटो देख भौचक्के रह गए बदमाश।।
हार्दिक ने 30 जनवरी को एसएसपी अजय सिंह को गुलदस्ता देते हुए खिंचवाई थी फ़ोटो।।
हार्दिक ने कहा कि अगर बदमाशों ने घर पर ही फ़ोटो देख ली होती तो शायद घटना टल भी सकती थी।।
More Stories
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद