पर्ल हाइट सोसाइटी में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा।।
वारदात से पहले रैकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आरोपी के पास से बरामद बैग से मिले 3 लाख 50 हजार नकद।।
आरोपी ओमवीर ने अपने परिचित के कहने पर लालच में आकर की थी रैकी।।
तीनों बदमाशों को एंट्री करवाने के लिए गार्ड को बातों में उलझाए रखा ।।
लूट के बाद अपने हिस्से की रकम ले हो गया था आरोपी फरार।।
तीनों बदमाशों ने ISBT से हायर की थी किराए पर टैक्सी।।
टैक्सी से ही तीनों बदमाश पहुंचे थे लूट वाले घटनास्थल पर।।
पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी ओमवीर को डाट काली मंदिर के पास से किया अरेस्ट।।
वही वारदात को अंजाम देने वाले फरार तीनों बदमशों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश।।
पुलिस के मुताबिक विकास त्यागी और राजीव अग्रवाल के बीच विवाद की एक अन्य को थी जानकारी।।
लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश है उनका परिचित।।
विकास त्यागी और उसके परिवार के सदस्यों से है अच्छी जान पहचान।।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग ठिकानों प4 दे रही दबिश।।
शनिवार को दिनदहाड़े बसंतविहार इलाके में बंधक बनाकर लूट की घटना को दिया था अंजाम
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़