November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर सरगना अरेस्ट

पीएम मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा।।

“साईबर ठग गिरोह का सरगना” आया एसटीएफ के शिकन्जे में।।

सिक्योरिटी गार्ड से कैरियर शुरू कर बना साईबर ठग गिरोह का संचालक।।

सरगना से 13 मोबाईल, 07 बैंक के एटीएम कार्डस, 07 सिम कार्डस और आधार कार्डस व कई लाखों रूपये के हिसाब किताब की 10 डायरियां बरामद ।।

गिरोह से अब तक 01 लाख 31 हजार रूपये नगद, 23 मोबाईल फोन,18 एटीएम कार्डस, 71 सिम कार्डस, 02 बैंक पास बुक कई लाखों रूपये के हिसाब किताब की 14 डायरियां बरामद हुयी है।।

बिहार से 25 हजार में खरीदता था फर्जी बैंक खाते।।

तो ठगी के लिए इस्तेमाल करता फर्जी आईडी वाले सिम कार्ड।।

ठगी की रकम से कई लाखो की कीमत के खरीद चुका देहरादून में 2 प्लाट।।

मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर सप्ताह में 6 से 7 लाख की थी कमाई।।

सरगना दीपक राज शर्मा 2022 में भी गिरोह के साथ पकड़ा गया था आरोपी।।

2015 में साइबर ठगी के मामलें में ही जा चुका है जेल।।

पढ़े लिखे लोगों को ठगने वाला शातिर सिर्फ बारहवीं पास।।

SSP एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।