November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

टिहरी लोकसभा सीट से मैदान में उतरे राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के बैनर तले नवनीत गुसाईं

राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं नवनीत सिंह गुसांई ने टिहरी लोक सभा सीट के लिए कई वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड को पूरी तरह से लूट लिया है स्थानीय मुद्दों पर किसी का भी ध्यान नहीं है नवनीत देसाई उत्तराखंड में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी हैं और पिछले काफी समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं…

नवनीत ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी-बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं हैं बिजली का उत्पादन उत्तराखंड में होता है, लेकिन यहां बिजली खरीदनी पड़ती है इसके साथ ही पानी के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। पानी की भी व्यवस्था नहीं है,
गुसाईं ने वादा किया कि अगर वो इस सीट से जीतते है तो लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे,इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का जल, जंगल, जमीन बचना चाहिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में भूमाफियाओं का राज हो गया। प्रदेश की कृषि जमीनें बेची जा रही हैं और लोगों से गुलामी की तरह व्यवहार किया जाता है।