December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

महर्षि गौतम ऋषि और माता अहिल्या की तपस्थली में भारत रक्षा मंच ने आयोजित किए कार्यक्रम

विकास नगर के ढकरानी में महर्षि गौतम ऋषि व माता अहिल्या की तपस्थली गंग बावड़ी में भारत रक्षा मंच के द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक

प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने बताया की हर रोज भारत माता की आरती व देश के वीर महापुरुषों खासकर वीर चंद सिंह गढवाली,गोविंद बल्बभ पंत, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, जनरल बिपिन चंद्र जोशी, जनरल बिपिन रावत के साथ ही वीरांगनाएं रानी कर्णा वती बिशना देवी जिया रानी के जीवन चरित्र व्याख्यान व लोकसभा 2024 आम चुनाव में प्रत्याशियों को मंच के द्वारा दिए गए शपथ पत्र पत्रक वितरण का कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित किया गया

इसके साथ ही भारत माता की आरती के विराम दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए न्यूज़ीलैंड से कुश भार्गव ने मंच के द्वारा आयोजित भारत माता की आरती व भारत माता के मंदिर स्थापना के इस प्रयास के लिए प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैं हर सहयोग देने के लिए प्रत्याशित रहूंगा आशीष ने कहा हमारा उद्देश्य देश के वीर महापुरुषों वीरांगनाओं के शौर्य पराक्रम के इतिहास से आज के युवाओं को प्रेरणा देना है ताकि राष्ट्र के निर्माण में युवा अपना योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य से गौतम ऋषि की तपस्थली गंग बावड़ी में भारत माता के विशाल मंदिर की स्थापना करने बात कही है

इस दौरान प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता
युवा मंच महामंत्री अरविंद तिवारी विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश चंद्र पांडे देहरादून अध्यक्ष सीपी जोशी, संजीव कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंघल, संजीव कुमार शर्मा, सुंदर लाल अंकुर, राजेश राणा, कंचन त्रिपाठी, सोनिका वालिया, कलीराम भट्ट, संदीप महावर जिला कार्यवाह मातृशक्ति एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताबंधु उपस्थित रहे