November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

DGP अभिनव कुमार ने बजट को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पुलिस मुख्यालय में बजट के सम्बन्ध में DGP ने की समीक्षा गोष्ठी ।

श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय एवं श्री नीलेश आनन्द भरणे,पुलिस महानिरीक्षक,पी/एम ने पुलिस महानिदेशक महोदय को दिया प्रस्तुतिकरण।।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रावधानित धनराशि, आंवटित अनुदान के सापेक्ष व्यय, स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यों और नए निर्माण कार्यों पर रह फोकस।।

  1. पुलिस विभाग के कुल बजट का बेहतर उपयोग किया जाए ।
  2. यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में निर्माण एजेन्सियों द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए ।
  3. सभी प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों की बिल्डिंग इनवेन्ट्री बना ली जाए, जिससे भवनों का अनुरक्षण समय से हो सके ।
  4. सभी थाने/ चौकियों / पुलिस लाइनों को महिला कार्मिकों एवं आगन्तुकों के लिए महिला फ्रेन्डली बनाया जाए ।
  5. पुलिस भवनों को पर्यावरण फ्रेन्डली बनाये जाने पर दिया जोर।। नए निर्माण वाले भवनों में सौर उर्जा उत्पादन प्रणाली एवं वर्षा जल संचयन प्रणाली का किया जाए उपयोग।। साथ ही पुराने भवनों को भी चिन्हित करने के निर्देश।। प्रगतिशील निर्माण कार्यों के लोकार्पण का कलैन्डर बनाने के निर्देश।।

गोष्ठी में श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री मुकेश कुमार, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मॉर्डनाइजेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।