July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगदल ने शहर भर में निकाली दुपहिया यात्रा

बजरंग दल ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव दुपहिया यात्रा निकालकर दिखाई हनुमान जी की भक्ति और शक्ति ।।।

हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 23 अप्रैल मंगलवार को बजरंग दल ने दिखाया शौर्य निकाली दुपहिया वाहन रैली।।

हजारों की संख्या में सनातनी हिंदुओं का जनसैलाब देहरादून के मुख्य मार्गों पर हनुमान की भक्ति से दिखा ओत-प्रोत।।

महानगर में हुए कार्यक्रम का प्रारंभ हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर ओजस्वी बौद्धिक से प्रारंभ हुआ जिसमें सोलंकी जी द्वारा युवाओं को भगवान हनुमान से प्रेरणा लेने की अत्यंत आवश्यक जरूरत बताई उन्होंने बताया कि किस प्रकार धैर्य शक्ति अनुशासन सहनशीलता और विनय का परिचय देते हुए हनुमान जी ने सारे काम किया परंतु कभी भी उनके मन में अहंकार का भाव उत्पन्न नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अब हिंदू युवा शक्ति जागृत हो चुकी है अब किसी प्रकार का लव जिहाद लैंड जिहाद या हिंदू धार्मिक मान्यताओं का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से हिंदू समाज का युवा सहन नहीं करेगा और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर क्षण तत्पर है। बजरंग दल का कार्यकर्ता जिसके ऊपर आज हिंदू समाज का भरोसा पूरी तरह से है और समाज कह रहा है देश का बल बजरंग दल।।

हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा दुपहिया वाहन रैली में प्रतिभाग करने के लिए निकले लेकिन सभी ने अधिकांश ने अपने वाहन हिंदू नेशनल में छोड़ दिए और पैदल ही उसे यात्रा में शामिल हो लिए जो यात्रा हिंदू नेशनल से प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, गांधी रोड, दर्शन लाल चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार, कावली रोड,होते हुए पुनः हिंदू नेशनल पर समाप्त हुई।।

पुरी यात्रा में भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम देश का बल बजरंग दल के जय घोष से पूरा नगर गूंजयामान रहा
उपस्थित लोगों में प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनंद,मुख्य अतिथि अश्वनी अग्रवाल,प्रदेश संयोजक अनुज वालिया, नवीन गुप्ता, राजेश सिंह, आशीष बलूनी, बशीष बिरला, विशाल चौधरी, श्याम शर्मा आलोक सिंह मनीष वर्मा कपिल गो गिया भूपेंद्र चौधरी, जतिन अरोरा मानिक अरोड़ा, श्याम शर्मा शुभम चौहान राशिराम वर्मा नरेंद्र चौहान, दीपक धीमन रणजीत चौहान सोनू गुप्ता अजय भारती, राघव उपाध्याय, सिद्धांत बडोनी, अजय गोड, शशांक , हरीश कोहली, अमन स्वेडिया, अखिल अग्रवाल बृजेश चौहान मोहित जायसवाल , मनोज बिष्ट, विकास शर्मा