November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बाँदा के जेल अधीक्षक को धमकी भरे फोन कॉल मामलें का STF ने किया खुलासा

देहरादून में पकड़ा गया अवैध कॉल एक्सचेंज।।

इसी एक्सचेंज की मदद से बांदा जेल अधीक्षक को दी गई थी जान से मारने की धमकी।।

विदेशी कॉल को डाइवर्ट कराने का इस एक्सचेंज से होता था काम।।

देहरादून के जीएमएस रोड पर गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा था एक्सचेंज।।

स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खोली थी कंपनी।।

29 मार्च को बांदा जेल के अधीक्षक को देहरादून के फोन नंबर से मिली थी धमकी।।

धमकी देने के मामलें में बाँदा कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा।।

यूपी पुलिस और भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से साझा की गई थी जानकारी।।

धमकी दिए गए लैंड लाइन नंबर की जांच में जुटी STF के हाँथ लगा कंपनी का नाम।।

कंपनी के मालिक को ट्रेस कर STF ने की छापेमारी की कार्यवाही।।

आरोपी अनुराग गुप्ता ने किया खुलासा, विदेशों से आने वाली फोन कॉल्स को करता था डाइवर्ट।।

इंटरनेट के जरिये आने वाली फोन कॉल्स को भारतीय मोबाइल नंबरो पर करता था डायवर्ट।।

इस अवैध काम को गोपनीय तरीके से करने के लिए एक्सचेंज के बाहर लगाए गए थे अन्य बोर्ड।।

शातिर आरोपी द्वारा बीएसएनएल से इस काम के लिए गए थे 500 नंबर का एस. आई.पी कनेक्शन।।

इंटरवेव टेक्नोलॉजी से इन्टरनेट का लिया था कनेक्शन।।

इससे पहले निजी कंपनी ने गलत काम के चलते वापस ले लिए थे अपने कनेक्शन।।

वही एसटीएफ ने DOT टीम की मदद से अवैध एक्सचेंज चलाने वाले आरोपी को किया अरेस्ट।।

आरोपी के मुताबिक 2015 में आरोपी चाइना की वेल्यू एडिट कंपनी में भी कर चुका है काम।।

विदेशी महिला के कहने पर करता था कॉल एक्सचेंज एवज में मिलते थे लाखों डॉलर।।

कनाडा के मोबाइल नंबर से आई कॉल को लोकल नंबर से जेल अधीक्षक के फोन पर किया था डाइवर्ट।।

पकड़े गए आरोपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ बसंतविहार थानें में दर्ज हुआ मुकदमा।।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।