November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड को नही बनेंगे देंगे जामतारा,STF ने बैंक कर्मचारी बन क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा

अगर आपके पास भी अलग अलग बैंकों से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए फोन आते है तो हो जाए सावधान।।

“हेलो सर आईसीआईसीआई बैंक केडिट कार्ड डिपार्टमेन्ट से नेहा शर्मा बात कर रही हूँ,।।

सर आईसीआइसीआई बैंक आपको फ्री ऑफ कॉस्ट क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है। जिसकी लिमिट 5 लाख तक प्रोवाइड की जाएगी।।

क्या आप इंटरेस्टेड हो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ?।” फिर आपकी एक सहमती और आपका बैंक एकाउन्ट खाली।।

ठीक इसी तरह से नपे तुले शब्दों में आपको भी क्रेडिट कार्ड स्कीम समझाई जाती होगी।।

अगर आपने सहमति दी तो फिर भेजा जाता है आपके फोन पर एक लिंक।।

लिंक पर क्लिक करते है आपके फोन का एक्सीस ठगों के हाँथ में।।

इसीलिए एसटीएफ ने शुरू की नयी मुहीम “उत्तराखण्ड को नहीं बनने देंगे जमतारा”।।

हरिद्वार में साईबर ठगों के एक और कॉल सेन्टर का किया खुलासा।।

विगत माह से अब तक 03 कॉल सेन्टरों पर की STF की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक।।

साईबर ठगों के गिरोह के सरगना विपिन पाल को किया गिरप्तार।।

06 मोबाईल फोन, 14 डेबिट कार्डस, 01 फीनो पेमेन्ट बैंक की पीओएस मशीन, 01 कम्प्यूटर मय सीपीयू, बैंक की पासबुक एवं लाखों रूपये के लेन देन के रजिस्टरों को किया बरामद।।

SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने की आम जनता से अपील।।

किसी भी अंजान लिंक पर न करें क्लिक।।

क्रेडिट कार्ड,इन्सुरेंस या किसी लॉटरी स्कीम पर न करें यकीन।।

साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर थाना पुलिस से करें संपर्क।।