January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी के निर्देशों का फील्ड पर दिखने लगा असर,हैदराबाद से आये 11 लोगों का फर्जी निकला रजिस्ट्रेशन

सीएम धामी के निर्देशों का फील्ड पर दिखने लगा असर।।

ऋषिकेश में अस्थाई चेकिंग केंद्र पर SSP के साथ आला अधिकारी कर रहे थे यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक।।

चैकिंग के दौरान चारधाम यात्रा पर हैदराबाद से आये 11 सदस्यीय दल का Online Registration मिला फर्जी।।

Online Registration में पिछली डेट को फोर्ज करके किया गया था चेंज।।

दल से पूछताछ के उपरांत दिल्ली की Travel Agency पर हुआ मुकदमा दर्ज।।

यात्रियों की यात्रा भी हो पूर्ण, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था।।

पुलिस-प्रशासन से मिले सहयोग के लिये पर्यटक दल ने किया धामी सरकार का शुक्रिया।।

पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था देख तारीफ करने से खुद को नही रोक पाए यात्री।।