
घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पति पत्नी अरेस्ट।।
8,00,000/- (आठ लाख) कीमती आभूषण चोरी का दून पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा।।
घर की नौकरानी और उसके पति ने ही दिया था घटना को अंजाम
06 मिनट के अन्दर चोरी कर फरार हुआ नौकरानी का पति।।
नौकरानी ने विडियो कॉल कर पति को घर के बारे में दी थी पूरी जानकारी।।
आरोपी द्वारा पहनी टी-शर्ट व नौकरानी के मोबाईल में मौजूद उसके पति की पहनी टी-शर्ट से खुला राज।।
रायपुर पुलिस ने पति कुलदीप पत्नी प्रीती को चोरी के आभूषण सहित दिल्ली से किया अरेस्ट।।
More Stories
खुद को गृह मंत्री का बेटा बता कर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामलें का SSP ने किया खुलासा
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन