October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता,कई राज्यों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हिस्ट्रीशीटर को किया अरेस्ट

तीन राज्यों की पुलिस के लिए बने सिर दर्द का उत्तराखंड STF ने किया सफल इलाज।।

कुख्यात लुटेरे ने उत्तराखंड में
की थी एक लूट जबकि अन्य राज्यों में की गई 37 लूट की घटनाओं को दे चुका अंजाम।।

उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी मैन्युअल पुलिसिंग का फिर मनवाया लोहा।।

हिस्ट्रीशीटर का बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली में होने की STF को मिली थी खबर।।

कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार,एक सप्ताह से एसटीएफ की टीम ने दिल्ली में डाला था डेरा।।

पिछले एक साल से यूपी,दिल्ली पुलिस भी फरार हिस्ट्रीशीटर की तलाश में थी उत्तराखंड ने मारी बाजी।।

जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के पकड़े गए इस हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 38 लूट और चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे।।

SSP STF के निर्देशों पर टीम लगातार बदमशों को पहुंचा रही सलाखों के पीछे।।