
SDRF उत्तराखंड की टीम द्वारा ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के समस्त घाट, सच्चा धाम आश्रम घाट, रामझूला घाट, जानकी सेतु, नाव घाट, त्रिवेणी घाट जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नदी और घाटों में डूबने की संभावनाओं के दृष्टिगत मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार उत्तराखंड की टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान के माध्यम से पर्यटकों को बताया कि सावधानी ही बचाव है

इसलिए घाटों के किनारे पर ही स्नान करें, नदी का बहाव अत्यधिक तेज रहता है इसलिए गहरे पानी में जाने से बचे। नदी के बढ़ते जलस्तर के प्रति सतर्कता बनाये रखें। खतरनाक अथवा फिसलन भरे स्थानों पर सेल्फी लेने से बचें। प्रतिबंधित घाटों पर न जाने की सलाह दी गयी। सभी चेतवानी बोर्ड दिखाकर पर्यटकों से उसका पालन करने की भी अपील की गई।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF