September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सहस्त्रताल में ट्रेकिंग पर गए 13 सदस्य दल में से 6 ट्रैकरों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तरकाशी सहस्त्रताल ट्रेक पर फंसे 6 ट्रैकरों को किया रेस्क्यू।।

SDRF टीम द्वारा 06 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील-भटवाड़ी पहुंचाया।।

सहस्त्रधारा हेलीपैड में मौजूद सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।।

अन्य फंसे ट्रैकरों को सदस्यों को भी SDRF रेस्क्यू करने का कर रही प्रयास।।

कुठलीटोप में 13 ट्रेकर्स थे मौजूद 4 ट्रेकर्स 2 हुई मौत,9 का स्वास्थ्य खराब।।

तो 7 ट्रेकर्स को धर्मशाला बेस कैम्प पहुंचाया।।

वही 2 ट्रेकर्स धर्मशाला से 16 किलोमीटर कुशकल्याण में सुरक्षित।।

स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी ट्रेकर्स का दिया जा रहा प्राथमिक उपचार।।

SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने रेस्क्यू के ई के

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है।।।

हरसिल हेलिपैड में भी एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर को बैकअप में किया गया तैनात।।