February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सास की हत्या के लिए सुपारी देने वाली बहु सहित 4 अरेस्ट

डोईवाला क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।।

बहु ने ही रची थी सास की हत्या करवाने की शाजिस।।

दुकान में काम करने वाले कर्मी को ही दी थी हत्या करने की सुपारी।।

एक लाख रुपये सुपारी दे सास की करवाई थी हत्या।।

हत्या में शामिल बहु सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

जानकारी के मुताबिक सास बहू को करती थी प्रताड़ित,परेशान होकर करवाई हत्या।।

आंगन में सोते वख्त तकिए से मुंह दबाकर की थी 55 वर्षीय कुलदीप कौर की हत्या।।

दून पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया हत्याकांड का खुलासा।।

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के रेशम माजरी की घटना।।